नई दिल्लीः निहाल विहार पुलिस (Nihal Vihar police ) की दो टीम ने ऑटो लिफ़्टिंग (auto lifting) के दो अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच बाइक भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- द्वारका फायरिंग: फल लेने निकले युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत स्थिर
नांगलोई-नजफगढ़ रोड के रिशाल गार्डेन पॉइंट (Rishal Garden Point) पर पिकेट चैकिंग के दौरान निहाल विहार पुलिस के कांस्टेबल महेंद्र और देवेन्दर की टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका और बाइक के डाक्यूमेंट्स की मांगने पर, वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए. ई बीट बुक पर जांच में पुलिस को बाइक के निहाल विहार से चोरी होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तलाशी में चोरी किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान नांगलोई के जितेश अग्रवाल और निहाल विहार के बलराम उर्फ बल्लू के रूप में हुई है.
दोनों ही आरोपी पर अलग-अलग थानों में चार-चार मामलों के होने का पता चला है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ मामलों का खुलासा होने का दावा भी किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और बाइक बरामद कर ली है. वहीं, दूसरे मामले में कांस्टेबल सुंदर ने चुरायी गयी बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान निहाल विहार के पिंटू के रूप में हुई है. आरोपी पर आधे दर्जन से ज्यादा मामलों के होने का पता चला है. वह दो महीने पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था.