नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक व्यक्ति की कार से बैग चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के कब्जे से चुराए गए बैग में सोने के आभूषण और ₹10000 की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश, राजीव गोयल और फहीमुद्दीन के रूप में की गई है. तीनों आरोपी के अलग-अलग क्षेत्र रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 80 कार्टून शराब बरामद
बैग के अंदर कीमती आभूषण रखे थे, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजेंदर सिंह ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अजीत कुमार एसआई उमेश यादव एसआई ओंकार सिंह एएसआई राजेश कुमार, एएसआई किशोर एएसआई मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव, सतीश, कांस्टेबल प्रवीण टोकस, धर्मेंद्र, अमित, अशोक, छोटू राम, नरेंद्र और सतीश को शामिल किया गया. एसआई उमेश यादव पीपी भाटी माइंस अपनी टीम के साथ आरोपी सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगाया था और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हेड कांस्टेबल सतीश को एक गुप्त सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें:-नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने 72 ग्राम ड्रग्स के साथ तस्कर को दबोचा
गुप्त सूचना के आधार पर मैनुअल खुफिया संदिग्ध आरोपी का सत्यापन किया गया. आरोपी की बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया. जिसके बाद टीम ने सफलतापूर्वक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से बैग में सोने का नेकलेस, अंगूठी, मोती की बाली सहित ₹10000 की नकदी बरामद कर ली गई. फिलहाल टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.