नई दिल्ली: थाना खजूरी खास इलाके में बदमाशों ने एक शख्स को दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया. मृतक कपड़े की दुकान चलाया करता था. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
15 दिन पहले ही मृतक ने किराए पर ली थी दुकान
दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस बार मामला थाना खजुरी इलाके का है. यहां D ब्लॉक, गली नंबर 2 में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय शोहराब अंसारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की करीब 15 दिन पहले ही शोहराब ने दुकान किराए पर ली थी. इस जिले में 24 घंटे के भीतर गोली चलने की यह तीसरी वारदात है. पहले दो मामले थाना जाफराबाद से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःकैसे वक्त गुजारते हैं ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान, देखिए रिपोर्ट
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था डिस्प्यूट
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी के अनुसार, मृतक शोहराब अंसारी का कोई प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था. इसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. वही, परिजनों के मुताबिक. उनको बिहार से अक्सर फोन पर जान से मारने की धमकी मिलती रहती थी. मृतक की पत्नी का कहना है कि उनकी दिल्ली में किसी से दुश्मनी नहीं थी. बिहार में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.