नई दिल्लीः मानसरोवर गार्डन इलाके (Mansarovar Garden) में लूट ( Robbery) की सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आई है. बदमाश गन पॉइंट पर एक बिजनेसमैन की राडो घड़ी, कड़ा, गले की चेन और अंगूठी आदि लूट कर ले गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूट मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात मानसरोवर गार्डन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास सोमवार सुबह हुई है. इसमें एक बिजनेसमैन सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी दो बाइक पर सवार बदमाश उनके पास पहुंचे. उन्होंने नजदीक पीड़ित को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
उस वक्त, उसके पास कैश नहीं था, इसलिए उनकी राडो घड़ी, कड़ा, गले की सोने की चेन और अंगूठी लूट कर ले गये. इस मामले में DCP उर्विजा गोयल (DCP Urvija Goyal) से पुष्टि करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. वहीं, कीर्ति नगर के एसएचओ से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन पिक नहीं किया.
ये भी पढ़ें-North West Delhi: छह वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार