नई दिल्ली: उत्तरी जिले की लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जोकि इलाके से जा रहे अकेले शख्स का मोबाइल छीनकर भाग जाता था. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तार किए गए स्नैचर का नाम टोनी उर्फ विकास है. आरोपी नबी करीम इलाके का रहने वाला है.
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम गश्त पर थी. उसी दौरान एक शख्स को जोर-जोर से चोर चोर चिल्लाते हुए किसी अन्य शख्स के पीछे भागते हुए देखा. पुलिस टीम ने चिल्लाने की आवाज सुनकर भाग रहे शख्स के पीछे दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया.
छाने हुए मोबाइल फोन भी बरामद
पीड़ित प्रकाश कुमार मंडल ने पुलिस को बताया कि वह नया बाजार इलाके में किसी ट्रेडिंग कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है. जिसका मोबाइल आरोपी छीनकर भाग रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम टोनी उर्फ विकास बताया. जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को थाने ले आई, जहां पर आरोपी के खिलाफ पुलिसने मामला दर्ज कर लिया. वहीं तलाशी के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन व अन्य तीन फोन भी आरोपी के पास से बरामद हुए.
दो महीने पहले ही जेल से छूटा था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई भारत उर्फ भूत के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था, जिसकी अब मौत हो चुकी है. आरोपी खुद 2 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है और वारदात को दोबारा से अंजाम देने लगा.
ये भी पढ़ें:- साउथ दिल्ली में गाड़ियां चुराने में तीन गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्नैच किया हुआ सामान मुस्लिम कॉलोनी, नबी करीम में रहने वाले सौरव को बेचता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस टीम मामले की आगे जांच कर रही है और सौरव की भी तलाश कर रही है.