नई दिल्ली: कल्याण पुरी थाने की पुलिस टीम ने मलिन बस्तियों में गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1.8 किलो गांजा बरामद किया है.
इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के रूप में हुई है. 33 वर्षीय प्रदीप कल्याणपुरी 11 ब्लॉक की झुग्गी बस्ती का रहने वाला है. कल्याण पुरी थाना में तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष, कॉन्स्टेबल सचिन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. शाम तकरीबन 7:30 बजे उनकी नजर 18 ब्लॉक की झुग्गी बस्ती में पॉलीथिन का बैंग लेकर जाते हुए एक शख्स पर पड़ी.
यह भी पढ़ें:- कार में Cabinet बनाकर Drugs सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों ने पॉलिथीन बैग की तलाशी ली जिसमें से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह दिल्ली के बाहर से गांजा लाकर कल्याण पुरी की झुग्गी बस्तियों में सप्लाई किया करता था. प्रदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.