नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की महिलाएँ सड़क पर ही आपस में भिड़ गईं और एक-दूसरे के बाल खींचने लगी. इनमें से एक पक्ष के पुरुष ने सड़क पर गिरी दूसरे पक्ष की महिला के सिर पर ही पैर रख दिया. वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने महिला के सिर पर पैर रखने वाले आरोपी पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढें : युवक को डंडे से पीटने वाले व्यक्ति का एक और वीडियो वायरल, गाजियाबाद पुलिस ने शुरू की तलाश
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र (Sahibabad police station area of Ghaziabad) के श्याम पार्क इलाके का है. यहां एक 3 मंजिला मकान के ऊपरी फ्लोर पर रहने वाले परिवार ने कपड़े सुखाने के लिए डाले थे. गीले कपड़े का पानी ग्राउंड फ्लोर पर टपक रहा था. इस बात को लेकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार और ऊपर मंजिल पर रहने वाले परिवार के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
पहले दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में लड़ने लगीं. सड़क पर ही एक ने दूसरे के बाल पकड़ लिए और खींचने लगी. इसी बीच उनमें से एक महिला का पति अर्धनग्न अवस्था में आया और दूसरे पक्ष की महिला से मारपीट करने लगा. अपनी पत्नी को दूसरी महिला से आजाद कराने के लिए उसने महिला के सिर पर ही पैर रख दिया.
यही नहीं उसने महिला के बाल भी पकड़कर खींचे. इस बीच दोनों पक्षों के युवा की दूसरी तरफ आपस में लड़ते हुए दिखे. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुरुष को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप