नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के पॉश सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में बाप और बेटी द्वारा एक साथ आत्महत्या करने मामले से हड़कंप मच गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी के सुशांत लोक के बी 429-A के मकान में रहने वाले 85 वर्षीय रमेश गुप्ता और उनकी 59 वर्षीय बेटी मंजू बाला ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है.
मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पिता और बेटी के शव को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को छानबीन में मकान से सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट में मंजू बाला ने अपनी पुत्रवधु पर शोषण करने जैसे गंभीर लगाए थे. सुसाइड नोट में लिखा था कि उससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- हल्की सी बारिश और टपकने लगी जेएनयू के हॉस्टल की छत
मिली जानकारी के अनुसार, पति की मौत के बाद मंजू बाला अपने पिता रमेश गुप्ता के साथ गुरुग्राम के सुशांत लोक के बी 429 A में अपने बेटे और पुत्रवधु के साथ रहने लगी थी. वहीं अब पिता और बेटी ने आत्महत्या कर ली और इसके लिए पुत्रवधु को जिम्मेदार ठहराया.
इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो पुलिस ने धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. प्रीतपाल सिंह का कहना है कि अभी जांच शुरुआत दौर में है, इसलिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें-पंजाब: मोगा में क्रैश हुआ मिग 21, पायलट की मौत, जांच के आदेश