नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश घायल हो गया, जिसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है. घायल बदमाश की पहचान अरुण नागर के रूप में की गई है, जो कि संगम विहार इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 10 देसी हथियार और एक पिस्तौल बरामद की है. आरोपी पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ डेरा गांव के जंगल के बीच हुई है, जिसमें आरोपी अरुण नागर जो कि कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर है, वह अपनी i10 कार में था. पुलिस को सूचना मिली थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई. जहां पर दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इसी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी है, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया.फिलहाल पुलिस आरोपी को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें:-सिपाही को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में बदमाश घायल
यह अनकाउंटर क्राइम ब्रांच एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर विकास राना, सब इंस्पेक्टर हरबीर सिंह ने किया हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर हरवीर को भी एक गोली लगी थी, लेकिन वह गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. जिससे उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बता दें कि एनकाउंटर में घायल अरुण नागर गैंगस्टर रोहित चौधरी का करीबी है. एक दिन पहले ही क्राइम ब्रांच पुलिस का गैंगस्टर रोहित चौधरी के साथ हुई मुठभेड़ हुई थी. फिलहाल पुलिस टीम लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.