ETV Bharat / crime

29 चोरी के मामले में शामिल गैंग का भंडाफोड़ , नशे के लिए करते थे चोरी - पूर्वी दिल्ली चोरी के गैंग का भंडाफोड़

पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चुराई गई बैटरी और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है.

चोरी के गैंग का भंडाफोड़
चोरी के गैंग का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चुराई गई बैटरी और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खुरेजी खास निवासी नईम, शशि गार्डन निवासी विकास गुप्ता और जुबेर के तौर पर हुई है.



जानकारी के अनुसार, पांडव नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल किशनपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने पांडव नगर हनुमान मंदिर के पास तीन संदिग्ध लोगों को देखा, तो पूछताछ की. सभी इधर-उधर के बहाने बनाने लगे. तलाशी में उनके पास से एक बैटरी और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पास में खड़े एक टीएसआर गाड़ी से बैटरी और म्यूजिक सिस्टम चुरा कर लाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ेंः हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने की दो गिरफ्तारी, अन्य फरार



आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए वह लोग इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने गैंग के पकड़े जाने से पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज 29 मामलों के खुलासा होने का दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चुराई गई बैटरी और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान खुरेजी खास निवासी नईम, शशि गार्डन निवासी विकास गुप्ता और जुबेर के तौर पर हुई है.



जानकारी के अनुसार, पांडव नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल किशनपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने पांडव नगर हनुमान मंदिर के पास तीन संदिग्ध लोगों को देखा, तो पूछताछ की. सभी इधर-उधर के बहाने बनाने लगे. तलाशी में उनके पास से एक बैटरी और म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पास में खड़े एक टीएसआर गाड़ी से बैटरी और म्यूजिक सिस्टम चुरा कर लाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ेंः हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने की दो गिरफ्तारी, अन्य फरार



आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है. नशे की पूर्ति के लिए वह लोग इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने गैंग के पकड़े जाने से पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज 29 मामलों के खुलासा होने का दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.