ETV Bharat / crime

गाजियाबादः लग्जरी गाड़ी में आने वाले चोर ले गए ई-रिक्शा की बैटरी, CCTV में कैद वारदात

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:58 PM IST

गाजियाबाद में कोरोना काल में पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदातें गाजियाबाद में रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला ई-रिक्शा की बैटरी चोरी का है. इंदिरापुरम इलाके में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

e rickshaw battery theft in ghaziabad
ई-रिक्शा की बैटरी चोरी

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ी में आने वाले चोर अब ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर रहे हैं. ऐसी ही चोरी से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला इंदिरापुरम इलाके का है, जहां पर गाड़ी में आए चोरों ने घर के बाहरी हिस्से में खड़ी ई-रिक्शा में से बैटरी निकाल ली. इसके बाद बैटरी को गाड़ी में रखकर चोरी करके ले गए.

ई-रिक्शा की बैटरी चोरी

वारदात का ये सीसीटीवी पुलिस को भी दे दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इससे पहले भी ई-रिक्शा में से बैटरी चोरी के मामले सामने आते रहे हैं. कोरोना काल में पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदातें गाजियाबाद में रुकने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: रिश्वत लेने वाले थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल को SSP ने किया निलंबित

घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर भी नहीं छोड़ रहे चोर

हाल ही में सामने आया था कि एक घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी के टायर भी चोर चोरी करके ले गए थे. ऐसे में यह साफ है कि चोर अब वाहनों की एक्सेसरीज और उन में इस्तेमाल होने वाले अन्य कीमती सामान को भी आसानी से चोरी कर रहे हैं. इसके लिए वे लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन पर किसी को शक नहीं होता है.

हालांकि सवाल यह भी है कि जब चोरियां हो रही है, तो पुलिस क्या कर रही है. क्योंकि एक तरफ कोरोना काल में अतिरिक्त सुरक्षा होने का दावा पुलिस की तरफ से किया गया है. लेकिन उसके बावजूद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर लग्जरी गाड़ी में वारदातें अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में लग्जरी गाड़ी में आने वाले चोर अब ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर रहे हैं. ऐसी ही चोरी से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला इंदिरापुरम इलाके का है, जहां पर गाड़ी में आए चोरों ने घर के बाहरी हिस्से में खड़ी ई-रिक्शा में से बैटरी निकाल ली. इसके बाद बैटरी को गाड़ी में रखकर चोरी करके ले गए.

ई-रिक्शा की बैटरी चोरी

वारदात का ये सीसीटीवी पुलिस को भी दे दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इससे पहले भी ई-रिक्शा में से बैटरी चोरी के मामले सामने आते रहे हैं. कोरोना काल में पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदातें गाजियाबाद में रुकने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: रिश्वत लेने वाले थाना प्रभारी और कॉन्स्टेबल को SSP ने किया निलंबित

घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर भी नहीं छोड़ रहे चोर

हाल ही में सामने आया था कि एक घर के बाहर खड़ी हुई गाड़ी के टायर भी चोर चोरी करके ले गए थे. ऐसे में यह साफ है कि चोर अब वाहनों की एक्सेसरीज और उन में इस्तेमाल होने वाले अन्य कीमती सामान को भी आसानी से चोरी कर रहे हैं. इसके लिए वे लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन पर किसी को शक नहीं होता है.

हालांकि सवाल यह भी है कि जब चोरियां हो रही है, तो पुलिस क्या कर रही है. क्योंकि एक तरफ कोरोना काल में अतिरिक्त सुरक्षा होने का दावा पुलिस की तरफ से किया गया है. लेकिन उसके बावजूद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर लग्जरी गाड़ी में वारदातें अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.