नई दिल्लीः सोनीपत इलाके में हुई रेसलर निशा दहिया की हत्या के मामले (wrestler nisha dhahiya murder case ) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (delhi police special cell ) ने सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में वांछित चल रहे दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान पवन बराक उर्फ कोच और सचिन दहिया के रूप में की गई है. फिलहाल इनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ चल रही है.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, सोनीपत में हुई निशा दहिया एवं (nisha dhahiya ) उसके भाई की हत्या के मामले में दो आरोपियों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनमें पहला नाम पवन बराक का है, जो रोहतक का रहने वाला है. उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुआ है. दूसरा आरोपी सचिन दहिया सोनीपत का रहने वाला है. उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. दोनों पर निशा पहलवान और उसके भाई सूरज की हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें-एक किलो 601 ग्राम गोल्ड बिस्किट के साथ दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए सचिन के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है. खरखोदा और रोहतक सीआईए पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों आरिपियों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.