नई दिल्लीः मोहन गार्डन में पिछले दिनों बुजुर्ग महिला की मात्र एक लाख रुपये के लिए हत्या कर दी गई थी. महिला के शव के तीन टुकड़े कर, बॉडी को नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था. इस मामले में गिरफ्तार पति-पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने अंतिम सबूत के रूप में, मृतका की गोल्ड जूलरी का भी पता लगा लिया है. जूलरी को फाइनेंस कंपनी से बरामद कर लिया गया है.
आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद उनकी जूलरी उतार कर, बॉडी के टुकड़े कर तीन बैग में भरकर, डिस्पोज़ कर दिया था. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे. जूलरी को आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी में 70 हजार रुपये में गिरवी रखा था. इसे पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला हत्या मामला: बारिश के चलते नाले में बह गया शव के तीसरे टुकड़े वाला बैग !
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से, दोनों को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला हत्या मामला: 300 किलोमीटर दूर जाकर पुलिस ने बरामद किया आरोपियों का मोबाइल