ETV Bharat / crime

एंटीलिया केस: आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली पुलिस ने की सात घंटे पूछताछ - इंडियन मुजाहिदीन

मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर खड़ी कार से विस्फोटक बरामद होने के मामले में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने आईएम के आतंकी तहसीन अख्तर से 7 घंटे तक पूछताछ की.

questioned for seven hours by Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने की सात घंटे पूछताछ
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर खड़ी कार से विस्फोटक बरामद होने के मामले में तिहाड़ कनेक्शन सामने आया था. इस पूरे मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्तर से शनिवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से बकायदा आदेश लिया था.



ये भी पढ़ेंःएंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी



बरामद हुए थे मोबाइल

गौरतलब है कि आतंकी से पूछताछ के केंद्र में उसके के बैरक से बरामद मोबाइल फोन और उसके नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध थे. दरअसल, छापेमारी के दौरान तिहाड़ की जेल नंबर-8 में बंद आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से गुरुवार रात दो मोबाइल व पास वाली एक बैरक से एक अन्य मोबाइल समेत कुल तीन फोन बरामद किए किए गए थे. इसमें से तहसीन के बैरक से बरामद मोबाइल फोन को लेकर जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मोबाइल फोन से ही टेलीग्राम चैनल बनाकर जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने मुकेश अंबानी के एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी. मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की टीम ने तिहाड़ जेल में पहुंचकर पूछताछ की. दरअसल, स्पेशल सेल को इजरायल एंबेसी के पास हुए धमाके की जांच के दौरान ये पता चला था कि जिस नंबर से टेलीग्राम के जरिए जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी, वह नंबर तिहाड़ जेल में एक्टिव था.



एक ही नंबर का हुआ इस्तेमाल

स्पेशल सेल की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इजराइली दूतावास और मुकेश अंबानी दोनों मामलों में एक ही मोबाइल नंबर 9311620**9, जो कि पूर्वी दिल्ली के रघुबरपुरा इलाके के एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, उसका इस्तेमाल किया गया है. इस नंबर की जांच करते हुए एक और संदिग्ध नंबर 9711**9888 भी स्पेशल सेल के सामने आया है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस नंबर की मदद से ही तहसीन अख्तर के पास से बरामद मोबाइल नंबर को एक्टिवेट किया गया था.

जांच जारी

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, इस फ़ोन का इस्तेमाल तिहाड़ जेल में आतंकी तहसीन अख्तर के अलावा कुछ और आतंकी भी कर रहे थे. इसमें तहसीन वाली बैरक में रहने वाले कुछ लोगों के अलावा अन्य के भी शामिल होने का शक है. इसकी जांच की जा रही है. तहसीन अख्तर को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करने की तैयारी है, ताकि यह साफ हो सके कि इस साजिश के पीछे किन आतंकियों का हाथ है.

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर खड़ी कार से विस्फोटक बरामद होने के मामले में तिहाड़ कनेक्शन सामने आया था. इस पूरे मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्तर से शनिवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से बकायदा आदेश लिया था.



ये भी पढ़ेंःएंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी



बरामद हुए थे मोबाइल

गौरतलब है कि आतंकी से पूछताछ के केंद्र में उसके के बैरक से बरामद मोबाइल फोन और उसके नेटवर्क से जुड़े संदिग्ध थे. दरअसल, छापेमारी के दौरान तिहाड़ की जेल नंबर-8 में बंद आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से गुरुवार रात दो मोबाइल व पास वाली एक बैरक से एक अन्य मोबाइल समेत कुल तीन फोन बरामद किए किए गए थे. इसमें से तहसीन के बैरक से बरामद मोबाइल फोन को लेकर जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मोबाइल फोन से ही टेलीग्राम चैनल बनाकर जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने मुकेश अंबानी के एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी. मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की टीम ने तिहाड़ जेल में पहुंचकर पूछताछ की. दरअसल, स्पेशल सेल को इजरायल एंबेसी के पास हुए धमाके की जांच के दौरान ये पता चला था कि जिस नंबर से टेलीग्राम के जरिए जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी, वह नंबर तिहाड़ जेल में एक्टिव था.



एक ही नंबर का हुआ इस्तेमाल

स्पेशल सेल की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इजराइली दूतावास और मुकेश अंबानी दोनों मामलों में एक ही मोबाइल नंबर 9311620**9, जो कि पूर्वी दिल्ली के रघुबरपुरा इलाके के एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है, उसका इस्तेमाल किया गया है. इस नंबर की जांच करते हुए एक और संदिग्ध नंबर 9711**9888 भी स्पेशल सेल के सामने आया है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस नंबर की मदद से ही तहसीन अख्तर के पास से बरामद मोबाइल नंबर को एक्टिवेट किया गया था.

जांच जारी

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, इस फ़ोन का इस्तेमाल तिहाड़ जेल में आतंकी तहसीन अख्तर के अलावा कुछ और आतंकी भी कर रहे थे. इसमें तहसीन वाली बैरक में रहने वाले कुछ लोगों के अलावा अन्य के भी शामिल होने का शक है. इसकी जांच की जा रही है. तहसीन अख्तर को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करने की तैयारी है, ताकि यह साफ हो सके कि इस साजिश के पीछे किन आतंकियों का हाथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.