ETV Bharat / crime

नेब सराय: मंदिर से चोरी के मामले में दो नाबालिग पुलिस हिरासत में, दान पेटी बरामद

दिल्ली में लूट और चोरी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में नेब सराय थाना पुलिस ने मंदिर से दानपात्र चोरी के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चार दानपात्र ₹500 के सिक्के और एक लोहे की रॉड बरामद की है.

Delhi Police detained two minors in case of theft from temple in Neb Sarai
नेब सराय थाना
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 1:05 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने सैनिक फार्म में स्थित राम मंदिर से दानपात्र चोरी के मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही दोनों नाबालिग के कब्जे से पुलिस टीम ने चार दानपात्र ₹500 के सिक्के और एक लोहे की रॉड बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाबालिक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के शिव पार्क इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मंदिर से चोरी के मामले में दो नाबालिग पुलिस हिरासत में
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने राम मंदिर से दानपात्र चोरी के संबंध में नेब सराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने नेब सराय थाने के एटीओ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई दिनेश हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल अभय को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-दक्षिण दिल्ली: फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

जिसके बाद पुलिस टीम ने खानपुर दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र और उनका विश्लेषण किया. तकनीकी जांच की गई और किसी भी सुराग को प्राप्त करने के लिए स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया. टीम के निरंतर प्रयास करने के बाद जांच के दौरान कुछ संदिग्धों की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें:-नेब सराय: वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापा मार कर दो नाबालिगों को शिव मंदिर पार्क खानपुर से पकड़ लिया. दोनों के कब्जे से दान पात्र की और कुछ सिक्के और एक लोहे की रॉड बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस लगातार दोनों नाबालिग से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने सैनिक फार्म में स्थित राम मंदिर से दानपात्र चोरी के मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही दोनों नाबालिग के कब्जे से पुलिस टीम ने चार दानपात्र ₹500 के सिक्के और एक लोहे की रॉड बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाबालिक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के शिव पार्क इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मंदिर से चोरी के मामले में दो नाबालिग पुलिस हिरासत में
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने राम मंदिर से दानपात्र चोरी के संबंध में नेब सराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने नेब सराय थाने के एटीओ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई दिनेश हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल अभय को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-दक्षिण दिल्ली: फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

जिसके बाद पुलिस टीम ने खानपुर दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र और उनका विश्लेषण किया. तकनीकी जांच की गई और किसी भी सुराग को प्राप्त करने के लिए स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया. टीम के निरंतर प्रयास करने के बाद जांच के दौरान कुछ संदिग्धों की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें:-नेब सराय: वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापा मार कर दो नाबालिगों को शिव मंदिर पार्क खानपुर से पकड़ लिया. दोनों के कब्जे से दान पात्र की और कुछ सिक्के और एक लोहे की रॉड बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस लगातार दोनों नाबालिग से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.