ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस-वाहन चोरों के बीच एनकाउंटर, 500 से ज्यादा गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस वाहन चोरों के बीच एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब चार राउंड गोलियां चली. इसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी. घायल आरोपी का नाम इश्तियाक है. उस पर दिल्ली पुलिस ने मकोका भी लगा रखा है.

गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार
गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर से 500 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर चुके इश्तियाक को उसके साथी अकील सहित मध्य जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से जहां तीन गोलियां चलाई गई, वहीं पुलिस की तरफ से एक गोली चलाई गई. यह गोली इश्तियाक के पैर में लगी है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की गाड़ी के अलावा गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, एक कट्टा और एक पिस्तौल भी बरामद किया है. इस गैंग के दो सदस्यों को बीते अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में एसआई राजेंद्र और इस्लामुद्दीन की टीम काम कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि इश्तियाक अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी चोरी कर रहा है. अक्टूबर 2021 में राजेंद्र नगर इलाके से फॉर्च्यूनर लूटने के मामले में भी वह शामिल रहा है. इनका पीछा बीते 19 अक्टूबर को पुलिस टीम ने किया था, जिसमें साजिद पकड़ा गया था. वहीं, इश्तियाक और अकील फरार होने में कामयाब रहे थे. इसे लेकर प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार

पुलिस टीम इसके बाद से लगातार उनके पीछे लगी हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह उत्तरी दिल्ली से मध्य दिल्ली की तरफ आ रहे हैं. इनकी गाड़ी पुलिस टीम को रानी झांसी रोड के पास मिल गई. पुलिस टीम को देखते ही आरोपी कार को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगा और इस दौरान डिवाइडर से उनकी टक्कर हो गई. गाड़ी से उतरकर उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलाई जो सिपाही अतुल की गाड़ी में लगी. पुलिस की तरफ से भी एक गोली चलाई गई, जो इश्तियाक के पैर में लगी. पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

बरामद कार
बरामद कार



ये भी पढ़ेंः Rohini Court Blast : वकील की हत्या के लिए DRDO वैज्ञानिक ने किया था ब्लास्ट

घायल इश्तियाक को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर कुल चार राउंड गोली चली, जिनमें से तीन गोलियां बदमाशों की तरफ से चलाई गई, जबकि एक गोली पुलिस की तरफ से चली. इनके पास मौजूद किया कार मौर्या एनक्लेव इलाके से 13 दिसंबर को चोरी की गई थी. इस घटना को लेकर हत्या प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और आर्म्स एक्ट का मामला पहाड़गंज थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार के अलावा एक कट्टा और एक पिस्तौल बरामद की है. इसके अलावा गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरण भी इनके पास से बरामद किए गए हैं.

बरामद सामान
बरामद सामान



ये भी पढ़ेंः शालीमार बाग में नर्स को स्कूटी से सड़क पर घसीटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी विपिन को पकड़ा

गिरफ्तार किया गया इश्तियाक मेरठ का रहने वाला है. वह अपने भाई इसरार के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. बीमारी के चलते इसरार ने अपराध की दुनिया को छोड़ दिया था. इसके बाद से इश्तियाक पूरे गैंग की कमान संभालने लगा. वह एक रात में दो गाड़ियों को चोरी कर मेरठ लौट जाते थे. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मकोका भी लगा रखा है. उसके खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अकील मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वह पहले मेकैनिक का काम करता था. बाद में वह वाहन चोरी करने लगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर से 500 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर चुके इश्तियाक को उसके साथी अकील सहित मध्य जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से जहां तीन गोलियां चलाई गई, वहीं पुलिस की तरफ से एक गोली चलाई गई. यह गोली इश्तियाक के पैर में लगी है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की गाड़ी के अलावा गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, एक कट्टा और एक पिस्तौल भी बरामद किया है. इस गैंग के दो सदस्यों को बीते अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ते के सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की देखरेख में एसआई राजेंद्र और इस्लामुद्दीन की टीम काम कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि इश्तियाक अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी चोरी कर रहा है. अक्टूबर 2021 में राजेंद्र नगर इलाके से फॉर्च्यूनर लूटने के मामले में भी वह शामिल रहा है. इनका पीछा बीते 19 अक्टूबर को पुलिस टीम ने किया था, जिसमें साजिद पकड़ा गया था. वहीं, इश्तियाक और अकील फरार होने में कामयाब रहे थे. इसे लेकर प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार

पुलिस टीम इसके बाद से लगातार उनके पीछे लगी हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह उत्तरी दिल्ली से मध्य दिल्ली की तरफ आ रहे हैं. इनकी गाड़ी पुलिस टीम को रानी झांसी रोड के पास मिल गई. पुलिस टीम को देखते ही आरोपी कार को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगा और इस दौरान डिवाइडर से उनकी टक्कर हो गई. गाड़ी से उतरकर उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलाई जो सिपाही अतुल की गाड़ी में लगी. पुलिस की तरफ से भी एक गोली चलाई गई, जो इश्तियाक के पैर में लगी. पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

बरामद कार
बरामद कार



ये भी पढ़ेंः Rohini Court Blast : वकील की हत्या के लिए DRDO वैज्ञानिक ने किया था ब्लास्ट

घायल इश्तियाक को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर कुल चार राउंड गोली चली, जिनमें से तीन गोलियां बदमाशों की तरफ से चलाई गई, जबकि एक गोली पुलिस की तरफ से चली. इनके पास मौजूद किया कार मौर्या एनक्लेव इलाके से 13 दिसंबर को चोरी की गई थी. इस घटना को लेकर हत्या प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाना और आर्म्स एक्ट का मामला पहाड़गंज थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार के अलावा एक कट्टा और एक पिस्तौल बरामद की है. इसके अलावा गाड़ी चोरी में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरण भी इनके पास से बरामद किए गए हैं.

बरामद सामान
बरामद सामान



ये भी पढ़ेंः शालीमार बाग में नर्स को स्कूटी से सड़क पर घसीटने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी विपिन को पकड़ा

गिरफ्तार किया गया इश्तियाक मेरठ का रहने वाला है. वह अपने भाई इसरार के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. बीमारी के चलते इसरार ने अपराध की दुनिया को छोड़ दिया था. इसके बाद से इश्तियाक पूरे गैंग की कमान संभालने लगा. वह एक रात में दो गाड़ियों को चोरी कर मेरठ लौट जाते थे. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मकोका भी लगा रखा है. उसके खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अकील मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वह पहले मेकैनिक का काम करता था. बाद में वह वाहन चोरी करने लगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.