ETV Bharat / crime

बीआरटी रोड पर दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद - साउथ दिल्ली में डकैती के मामले

दिल्ली पुलिस ने देर रात तक चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा. आरोपी की कार की तलाशी के दौरान पिस्तौल, जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए.

Delhi Police arrested two accused in Ambedkar nagar
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने देर रात तक चेकिंग के दौरान दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सोने के आभूषण, दो लैपटॉप एक एलईडी टीवी दो मोबाइल फोन सेंट्रो कार बरामद की है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक और रविकांत के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने दो कुख्यात आरोपी को पकड़ा


क्षेत्र में स्नैचिंग के बढ़ते मामले

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग लूट डकैती के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में इलाके में गस्त के लिए टीम का गठन किया. जिसमें पीएसआई राहुल पवार, हेड कांस्टेबल होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल शकील सतीश और संदीप को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : बाइक से कर रहा था स्मैक की तस्करी, नजफगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों का पीछा कर दबोचा

टीम को चेकिंग के लिए बीआरटी रोड पर तैनात कर दिया गया. इसी बीच लगभग 4:30 बजे एक सिल्वर कलर की हुंडई सैंटरो कार देखी, जिसके बाद सतर्क कर्मचारियों ने उस कार को रोका, लेकिन कार में सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

पिस्तौल समेत कई सामान बरामद

कार की तलाशी के दौरान कार में पिस्तौल, जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए. पूछताछ पर आरोपियों की पहचान दीपक और रविकांत के रूप में की गई. जांच करने पर कार भी चोरी की पाई गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने देर रात तक चेकिंग के दौरान दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, सोने के आभूषण, दो लैपटॉप एक एलईडी टीवी दो मोबाइल फोन सेंट्रो कार बरामद की है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक और रविकांत के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने दो कुख्यात आरोपी को पकड़ा


क्षेत्र में स्नैचिंग के बढ़ते मामले

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग लूट डकैती के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में इलाके में गस्त के लिए टीम का गठन किया. जिसमें पीएसआई राहुल पवार, हेड कांस्टेबल होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल शकील सतीश और संदीप को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : बाइक से कर रहा था स्मैक की तस्करी, नजफगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों का पीछा कर दबोचा

टीम को चेकिंग के लिए बीआरटी रोड पर तैनात कर दिया गया. इसी बीच लगभग 4:30 बजे एक सिल्वर कलर की हुंडई सैंटरो कार देखी, जिसके बाद सतर्क कर्मचारियों ने उस कार को रोका, लेकिन कार में सवार व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

पिस्तौल समेत कई सामान बरामद

कार की तलाशी के दौरान कार में पिस्तौल, जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए. पूछताछ पर आरोपियों की पहचान दीपक और रविकांत के रूप में की गई. जांच करने पर कार भी चोरी की पाई गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.