नई दिल्लीः पाकिस्तान सहित खाड़ी देशों में अवैध तरीके से कॉल करवाने वाले एक गैंग के सदस्य को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते फरवरी में यह अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया था. यहां का सॉफ्टवेयर लगाने वाला मोहम्मद इरफान सात महीने बाद पकड़ा गया है. आरोपी इस एक्सचेंज के जरिये भारत सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा चुके थे.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, बीते फरवरी में हौज़ काजी के चावड़ी बाज़ार इलाके में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा गया था. इसे लेकर ठगी, टेलीग्राफ एक्ट एवं आईटी एक्ट का एक मामला हौज़ काजी थाने में दर्ज किया गया था. टेलीकॉम विभाग द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी. इसमें बताया गया था कि चावड़ी बाजार इलाके से एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा है. यहां से खाड़ी देशों एयर पाकिस्तान में अवैध रूप से कॉल करवाई जा रही है. इसकी वजह से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. छानबीन के दौरान उस समय इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था और वह अभी तक न्यायिक हिरासत में है.
ये भी पढ़ें-अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से सरकार को करोड़ों का चूना, पकड़ा गया आरोपी
इस मामले में अवैध सर्वर को लेकर साइबर सेल की टीम छानबीन कर रही थी. उनकी टीम ने इस मामले में सीलमपुर के चौहान बांगर निवासी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फ्री पीबीएक्स नामक सॉफ्टवेयर यहां पर लगाया था, जिसके जरिए यह अंतरराष्ट्रीय कॉल नागरिकों के लोकल नंबर पर आ रही थी. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, इस मामले में यह पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान सहित कई खाड़ी देशों से रोजाना बड़ी संख्या में कॉल करवा रहे थे. इसकी वजह से सरकार को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था. इस नुकसान का आंकलन सरकार द्वारा किया जा रहा है.