नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में बुधवार सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने भीम राज नाम के कार सवार एक व्यक्ति की गोली मार दी. घायल चिराग दिल्ली का रहने वाला है. भीमराज बीएसईस में कांट्रेक्ट बेस पर ड्राइवर का काम किया करता था. हालांकि, इस मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही अरेस्ट कर लिया है.
पहले भी आरोपी हो चुका है गिरफ्तार
आरोपी की पहचान रोहन उर्फ मनीष के रूप में की गई है, जो गोविंदपुरी दिल्ली का रहने वाला है. इससे पहले यूपी पुलिस ने आरोपी को फायरिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि लगभग डेढ़ महीने पहले पीड़ित और अभियुक्त के बीच एक रोड रेज की घटना हुई थी. इसके बाद आरोपी ने हथियार की व्यवस्था की और बुधवार को उस पर गोली चला दी.
ये भी पढ़ेंःअमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा कैट का ई पोर्टल, कल लांच होगा भारत ई मार्केट
मोटरसाइकिल व पिस्टल बरामद
पुलिस ने आरोपी रोहन उर्फ मनीष के कब्जे से एक मोटर साइकिल और एक पिस्टल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.