नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली जिले के सराय रोहिल्ला थाने के इंद्रलोक पुलिस टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली में बेचने के लिए लाई जा रही अवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने आरोपी के पास से 95 डिब्बों में भरी हुई लगभग 4750 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो राजस्थान के झुंझुनूं जिले का रहने वाला है. वहीं आरोपी पिछले साल ही जेल से छूटकर आया है.
ये भी पढ़ें:-ऑपरेशन अवैध शराब : पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर, 1032 पेटी अवैध माल बरामद
नॉर्थ जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर आने-जाने वाहनों की जांच कर रही है. जिसकी वजह से काफी अपराध में कमी आ रही है. इसी कड़ी में जिले के सराय रोहिल्ला थाने के इंद्रलोक पुलिस चौकी के एएसआई राजकुमार और कॉन्स्टेबल हमीर सिंह पिकेट पर चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्हें जखीरा इलाके की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आती हुई दिखलाई दी, लेकिन चालक ने पुलिस टीम को देखकर गाड़ी दूसरे रोड पर भगानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा से दिल्ली ला रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने ट्रैप लगाकर की जब्त
पुलिस टीम ने पीछा कर गाड़ी चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे से 95 डिब्बों में भरी लगभग 4750 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. बरामद शराब को सिर्फ हरियाणा जिले में ही बेचा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे अवैध शराब की सप्लाई कौन करता है और इसके साथ और कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं.