नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 2 स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से स्नैचिंग किए गए मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है.
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान साकिब के तौर पर हुई है साकिब मंडावली का रहने वाला है जबकि दूसरा नाबालिक है शनिवार को मंडावली थाना पुलिस को मोबाइल स्नैचिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एएसआई उमेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़ित ने बताया कि गणेश नगर चौक पर ब्लैक स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसका स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने मोबाइल स्नैच कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-सराय रोहिल्ला: स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. मंडावली थाना के एसएचओ प्रशांत कुमार के सुपर विजन में एसआई उमेश की टीम ने जांच करते हुए मंडावली से साकिब और उसके साथी को पकड़ लिया. उसके पास से पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई सकूटी भी जब्त कर ली गई है.