ETV Bharat / crime

रोहिणी स्थित फ्लैट में मिला युवक व युवती का शव - फ्लैट में मिला युवक व युवती का शव

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-34 के पॉकेट-3 में कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में एक युवक व युवती शव मिला है. शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, दोनों की मौत करीब 4-5 दिन पहले हो चुकी थी.

युवक व युवती का शव मिला
युवक व युवती का शव मिला
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 4:47 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर-34 के पॉकेट 3 में गुरुवार देर शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां फ्लैट के चौथी मंजिल पर एक युवक और युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. फ्लैट में दो शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई की शाम को शाहबाद डेरी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें यह बताया गया कि फ्लैट में डेड बॉडी है. वहां से बदबू आ रही है. सूचना पर पुलिस, जब घटना स्थल पर पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा कि यहां एक युवक और युवती का शव पड़ा है, जो डिकंपोज हो चुके थे.

युवक व युवती का शव मिला

मौके पर पड़ताल के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. मृतक युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल बताई जा रही है. मृतक युवक के हाथ तार से बंधे हुए थे. लिहाजा प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई होगी. महिला की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंःयुवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने आजादपुर मेन रोड किया जाम

पुलिस के अनुसार, करीब 4-5 दिन पहले दोनों की मौत हुई है, जिसके कारण दोनों की बॉडी डिकंपोज हो चुकी है. दोनों यहां 4-5 दिन पहले ही शिफ्ट हुए थे. मृतक युवक पहले से शादीशुदा था और पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. इसके अलावा युवक के मनोचिकित्सक ईलाज की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंःधोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा युवक और युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर-34 के पॉकेट 3 में गुरुवार देर शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां फ्लैट के चौथी मंजिल पर एक युवक और युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. फ्लैट में दो शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई की शाम को शाहबाद डेरी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें यह बताया गया कि फ्लैट में डेड बॉडी है. वहां से बदबू आ रही है. सूचना पर पुलिस, जब घटना स्थल पर पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा कि यहां एक युवक और युवती का शव पड़ा है, जो डिकंपोज हो चुके थे.

युवक व युवती का शव मिला

मौके पर पड़ताल के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. मृतक युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल बताई जा रही है. मृतक युवक के हाथ तार से बंधे हुए थे. लिहाजा प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई होगी. महिला की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंःयुवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने आजादपुर मेन रोड किया जाम

पुलिस के अनुसार, करीब 4-5 दिन पहले दोनों की मौत हुई है, जिसके कारण दोनों की बॉडी डिकंपोज हो चुकी है. दोनों यहां 4-5 दिन पहले ही शिफ्ट हुए थे. मृतक युवक पहले से शादीशुदा था और पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. इसके अलावा युवक के मनोचिकित्सक ईलाज की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंःधोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा युवक और युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.