नई दिल्लीः सिविल लाइन थाने की पुलिस (Civil Line Police) की टीम इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान कुद्सिया बाग के पास एसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल शिवकुमार और रमेश की टीम ने स्कूटी पर बैठे हुए दो लड़कों को देखा और उनसे पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान दोनों लड़के भागने लगे, जिन्हें कॉन्स्टेबल रमेश और शिवकुमार ने पकड़ लिया. जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना उम्र 16 साल बताया, पुलिस ने स्कूटी के कागज दिखाने के लिए कहा, तो वह नहीं दिखा सका.
यह भी पढ़ेंः-Remdesivir Injection के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पिछला रिकॉर्ड खंगाला. इस दौरान उन पर पहले भी जाफराबाद इलाके में चोरी का एक मामला दर्ज था. पुलिस टीम ने दोनों नाबालिगों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. एक स्कूटी जप्त की गई है, जो जाफराबाद (Zafarab Bike Theft) थाना इलाके से चुराई गई थी.