नई दिल्ली: कोझिकोड एयरपोर्ट पर कालीकट कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने जेद्दा से आए एक यात्री को पकड़ा है. जिसके पास से 299 ग्राम बरामद हुआ है. सोने की कीमत 15.20 लाख रुपये बताई जा रही है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुआ शक
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ, जब वह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक के आधार पर ली गई तलाशी में उसके पास से दो इमरजेंसी लैंप बरामद हुए, जिसके अंदर उसने सोने की 8 प्लेट छुपा रखी थी.
ये भी पढे़ं:-कालीकट कस्टम ने जब्त किया 478 ग्राम सोना
सोना किया जब्त
पूछताछ में यात्री इस सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वही यात्री से अभी भी पूछताछ की जा रही है.