नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी का अपहरण करके उससे फिरौती की रकम मांग ली. मकसद यह था कि जो फिरौती की रकम आएगी, उससे बहन की शादी का दहेज दे दिया जाएगा. मामला बेहद सनसनीखेज है, लेकिन पुलिस ने पलक झपकते ही मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का यह पूरा मामला है. बीती 12 तारीख को केतन नाम का युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया था. केतन के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच केतन के परिवार के पास फिरौती के लिए फोन आया. परिवार से कहा गया कि फिरौती देकर अपने बेटे को छुड़ाकर ले जाओ. मंगलवार शाम परिवार वाले फिरौती लेकर नोएडा के पास बताई गई जगह पर जा रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने मौके से फिरौती मांगने वालों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के बाद पता चला है कि इस प्लान को बनाने वाला मुख्य आरोपी गजेंद्र है. जिस युवक केतन का किडनैप किया गया था, वह गजेंद्र की बहन से प्यार करता है.
ये भी पढ़ेंः- मॉर्निंग वॉक करना पड़ा भारी, मोबाइल छीनकर फरार हो गया बाइक सवार
दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन गजेंद्र को इस बात का पता चल गया था. गजेंद्र ने अपनी बहन से बातों बातों में केतन के बारे में काफी जानकारी हासिल कर ली थी और इसी का फायदा उठा कर दो दिन पहले केतन का अपहरण कर लिया. आगे प्लानिंग थी कि केतन से फिरौती के रूप में जो मोटी रकम हासिल होगी, उसी से बहन की शादी का दान-दहेज दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- बिंदापुर में दुकानदार की पिटाई करने के 4 आरोपी गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई थी वारदात
हालांकि पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. पता ये भी चला है कि गजेंद्र नहीं चाहता था कि उसकी बहन की शादी केतन से हो. इसलिए फिरौती की रकम से वह अपनी बहन की शादी कहीं और करने की प्लानिंग कर रहा था.