नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले के बवाना थाना इलाके में तीन साल के बच्चे के अपहरण मामले को पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर सुझा दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही बच्चे को बरामद कर सही सलामत उसकी मां तक भी पहुंचाया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच करते हुए यह कामयाबी हासिल की.
पीड़ित परिवार को किया धमकी भरा फोन
बता दें कल बवाना थाना पुलिस को 3 साल के बच्चे के अपहरण के संबंध में एक कॉल मिली थी. परिवार के सदस्यों को आरोपी ने शाम करीब पांच बजे धमकी भरा फोन किया, जिसमें वह दो घंटे के भीतर बच्चे को मार देने की बात कह रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मिली कामयाबी
सूचना मिलने पर एसएचओ बवाना तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहां अपहृत बच्चे के पिता ने कहा कि उसका बेटा 3 साल का है, जो सुबह ग्यारह बजे से गायब है. शाम को उन्हें पड़ोसी प्रहलाद ठाकुर का धमकी भरा फोन आया था. जिसमें फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता की पत्नी को ब्लैकमेल किया था और पीड़ित बच्चे को दो घंटे के भीतर मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें:-नेब सराय: किडनैप की गई दो बच्चियां बरामद, जैसलमेर से पकड़ा गया आरोपी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल सर्विलांस पर काम करने वाली टीम ने आरोपी की लोकेशन पर काम किया और लोकेशन को ट्रेस कर छतरपुर के पास सड़क किनारे से बच्चे को सुरक्षित आरोपी से बचाया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.