नई दिल्ली: छावला इलाका रविवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट की आसमान गूंज उठा. हथियाबंद करीब 5 बदमाशों ने एक फाइनेंसर पर करीब एक दर्जन गोलियां बरसा दीं. इस घटना में फाइनेंसर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नागलोई निवासी नरेश (42) के तौर पर हुई है. देर रात स्थानीय पुलिस, क्राइम और फोरेंसिक की टीम मौके वारदात की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: किसानों के मुकदमे लड़ेगी लीगल सेल, गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं अभिनेत्री गुल पनाग
कार गिरवी रख 6-7 लाख रुपये का लिया था कर्ज
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान 30 वर्षीय नंगली निवासी नीरज के रूप में हुई है. उसका श्याम विहार 40 फुट रोड पर आफिस है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले नीरज ने नरेश के पास एक कार गिरवी रखी थी. कर्ज के रूप में उससे 6 से 7 लाख रुपये का कर्ज लिया था. रविवार नीरज कुछ लोगों को लेकर कर्ज के रुपये वापस कर के कार ले जाने आया था. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों ने कार की चाभी नरेश से लेने के बाद अचानक से उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. वह उसे तब तक गोलियां मारते रहे, जब तक आश्वसत नहीं हो गए कि वह मर चुका है.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
इसके बाद दिए हुए रुपयों के साथ काउंटर में रखे रुपये और और कार लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले ही छावला स्थित शौकीन प्रॉपर्टीज के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने वहां के एक कर्मचारी को गोली मार दी थी. साथ ही रंगदारी देने को लेकर पर्ची भी फेंक गए थे.