नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के अमृत विहार में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो प्रॉपर्टी डीलरों ने हवाई फायरिंग की. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. गनीमत रही कि किसी राहगीर या खुद किसी को नहीं लगी गोली. घटना की सूचना स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौरे पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
दोनों पक्षों ने की हवाई फायरिंग
बुराड़ी इलाके में प्रॉपर्टी के जमीनी विवाद के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने दूसरे प्रॉपर्टी डीलर पर हवाई फायरिंग की, जिसके बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है. घटना की सूचना स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी गई. इलाके में गोली चलने की सूचना मिलने के बाद दोनों जिलों की बुराड़ी थाना व स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची. स्वरूप नगर थाना पुलिस ने दोनों प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
इलाके में वर्चस्व बढ़ाने के लिए की हवाई फायरिंग
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आज दोनों पक्षों ने इलाके में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए हवाई फायरिंग की. गनीमत रही कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. वरना कई राउंड फायरिंग के बाद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
ये भी पढ़ें:-स्वरूप नगरः डॉक्टर के साथ लूटपाट मामले में अब तक आरोपी फरार
घटनास्थल पर पहुंच स्वरूप नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच दोनों प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस हिरासत में ले लिया है. साथ ही पूछताछ कर रही है कि दोनों में विवाद किस बात को लेकर हुआ और क्यों इलाके में डर का माहौल बनाने के लिए हवाई फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ें:-स्वरूप नगर: कार पार्किंग को लेकर दो गुट में जमकर बवाल, देखें CCTV
पहले भी कर चुके हैं एक दूसरे पर हमला
साथ ही सूत्रों से यह बात भी सामने आ रही है कि यह दोनों ही प्रॉपर्टी डीलर इलाके में दबंगई का काम करते हैं. पहले भी कई बार जमीनी विवाद के चलते एक दूसरे पर हमला भी कर चुके हैं. जिससे आम लोग भी इनके खिलाफ बोलने को तैयार नही है. फिलहाल पुलिस टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.