ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में फर्जी एग्रीमेंट बनाने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में धोखाधड़ी के मामले लागातर सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में बीटा-2 थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाकर बेचा करता था.

accused arrested in greater noida for selling the car by fake documents
धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:30 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो कंपनियों की गाड़ियों को किराए पर लेकर और धोखाधड़ी करके फर्जी एग्रीमेंट बनाते थे. उसे बाद अन्य राज्यों और प्रांतों में ले जाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपनी गाड़ी बताकर बेचने का कारोबार किया जाता था.

फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक इनोवा कार बरामद की है. पूर्व में भी कई गाड़ियां बरामद हो चुकीं है. पकड़े गए आरोपी का नाम कोमिल कुमार



एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर अलग- अलग लोगों से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर धोखाधड़ी करके भिन्न-भिन्न गाड़ियों बेच देते है और अवैध धन अर्जित करते हैं.

ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली


आरोपी के खिलाफ धारा 406/420/506/411/120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोमिल कुमार और पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ हैं. वहीं एक आरोपी कुलदीप अभी फरार है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. जो कंपनियों की गाड़ियों को किराए पर लेकर और धोखाधड़ी करके फर्जी एग्रीमेंट बनाते थे. उसे बाद अन्य राज्यों और प्रांतों में ले जाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपनी गाड़ी बताकर बेचने का कारोबार किया जाता था.

फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक इनोवा कार बरामद की है. पूर्व में भी कई गाड़ियां बरामद हो चुकीं है. पकड़े गए आरोपी का नाम कोमिल कुमार



एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर अलग- अलग लोगों से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर धोखाधड़ी करके भिन्न-भिन्न गाड़ियों बेच देते है और अवैध धन अर्जित करते हैं.

ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली


आरोपी के खिलाफ धारा 406/420/506/411/120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोमिल कुमार और पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ हैं. वहीं एक आरोपी कुलदीप अभी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.