नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद हत्या, लूटपाट, चोरी जैसी वारदातें हो रही हैं. ताजा घटना बाहरी जिला अंर्तगत राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपूरी की है, जहां रविवार को महज 100 रुपये के लेन-देन के विवाद में दो लोगों का झगड़ा हो गया और नोबात हत्या तक आ गई.
DCP द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजित है, जिसका जितेंद्र उर्फ कथूरा से 100 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों में पहले गाली गलौज हुई और नोबात मारपीट तक आ गयी और अजित ने पहले जितेंदर की पिटाई कर दी. इसी का बदला लेने जितेंद्र अपनी बीवी के साथ चाकू लेकर आया अजित को मार दिया और दोनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने आरोपी रेशमा को पकड़ा लिया है, जबकि उसका पति जितेंद्र उर्फ कथूरा भागने में कामयाब हो गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस को कॉल किए, लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं आई. उन्होंने खुद घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर आ जाती और अजित को समय पर इलाज मिल जाता, तो शायद उसकी जान बच जा सकती थी. लोगों का आरोप है कि इलाके में अपराध बढ़ गया है और महज एक हफ्ते में ये दूसरी वारदात है. मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें किसी ने घटना की जानकारी दी, तब जाकर वो अपने बेटे अजित को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक के पिता का कहना है कि आरोपी जितेंद्र मंगोलपूरी थाना इलाके का घोषित अपराधी है और दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज है. बहरहाल राजपार्क थाना पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.