नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में एक बार फिर अवैध तरीके से जानवर काटने का मामला सामने आया है. यह मामला दिल्ली के बापडोला गांव का है, जहां जानवर काटने की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए जानवर के कटे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर सैंपल के लिए लैब भेज दिया.
मौके की हालात को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. एसीपी आनंद सागर भी मौके पर पहुंचे और तुरंत गाड़ियों को पशुचिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:-नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार
हैरानी की बात यह है कि दिल्ली ग्रामीण इलाकों में इस तरह की वारदात बढ़ रही है और प्रशासन लकीर पीटने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रहा है. लोगों का आरोप है कि बॉर्डर एरिया में गाड़ियों की चेकिंग नहीं हो रही है. जिस कारण इस तरह की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. आवारा घूम रहे जानवरों को प्रशासन के जरिए सुरक्षित स्थान पर भेजना चाहिए, जिससे कि उनके काटने की इन वारदातों पर लगाम लगे.