ETV Bharat / crime

नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार - दिल्ली में कालाबाजारी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच दवाई और उपकरण की कालाबाजारी भी जोरों पर है. वहीं, इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इसकी कड़ी में नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाज़ारी करने आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

accused
आरोपी
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:24 PM IST

Updated : May 12, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच लगातार लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की ब्लैक मार्केटिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में लगी है. ऐसे ही एक मामले में नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 36 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये गए हैं.

दिल्ली में कालाबाजारी

ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 3 गिरफ्तार

नॉर्थ जिले के डीसीपी एन्टो एल्फांजो के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एएसआई यशपाल सिंह और उनकी टीम ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बुराड़ी के करनजीत सिंह व भानु औऱ रोशनआरा के अरुण गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 36 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भी बरामद किये हैं.

oxygen flow meter
बरामद ऑक्सीजन फ्लो मीटर

पुलिस ने कस्टमर बन, फ्लो मीटर की जरूरत बताई

स्पेशल स्टाफ को सूत्रों से ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कुछ लोगों द्वारा कालाबाज़ारी की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से ग्राहक के रूप में कांटेक्ट कर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर की जरूरत बताते हुए मांग की. इस पर आरोपी ने 5,000 रुपये प्रति फ्लो मीटर की डील पर डिलीवरी के लिए तैयार हुआ.

ये भी पढ़ेंःवैक्सीन पर सियासी संग्राम! बीजेपी ने भारत बॉयोटेक के पत्र को बनाया आधार, कहा- दिल्ली सरकार कर रही राजनीति

ट्रैप लगा कर आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर अथॉरिटी के पास के पेट्रोल पंप पर दबोच लिया. तीनों में से करनजीत व भालु वहां पर डिलीवरी देने आये थे. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी अरुण गुप्ता को भी हिरासत में ले लिया. उसके पास से भी 4 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किया. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त कर लिया. पुलिस ने हिरासत में लिए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच लगातार लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की ब्लैक मार्केटिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में लगी है. ऐसे ही एक मामले में नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 36 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किये गए हैं.

दिल्ली में कालाबाजारी

ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 3 गिरफ्तार

नॉर्थ जिले के डीसीपी एन्टो एल्फांजो के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एएसआई यशपाल सिंह और उनकी टीम ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बुराड़ी के करनजीत सिंह व भानु औऱ रोशनआरा के अरुण गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 36 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भी बरामद किये हैं.

oxygen flow meter
बरामद ऑक्सीजन फ्लो मीटर

पुलिस ने कस्टमर बन, फ्लो मीटर की जरूरत बताई

स्पेशल स्टाफ को सूत्रों से ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कुछ लोगों द्वारा कालाबाज़ारी की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से ग्राहक के रूप में कांटेक्ट कर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर की जरूरत बताते हुए मांग की. इस पर आरोपी ने 5,000 रुपये प्रति फ्लो मीटर की डील पर डिलीवरी के लिए तैयार हुआ.

ये भी पढ़ेंःवैक्सीन पर सियासी संग्राम! बीजेपी ने भारत बॉयोटेक के पत्र को बनाया आधार, कहा- दिल्ली सरकार कर रही राजनीति

ट्रैप लगा कर आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर अथॉरिटी के पास के पेट्रोल पंप पर दबोच लिया. तीनों में से करनजीत व भालु वहां पर डिलीवरी देने आये थे. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी अरुण गुप्ता को भी हिरासत में ले लिया. उसके पास से भी 4 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद किया. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त कर लिया. पुलिस ने हिरासत में लिए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 12, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.