ETV Bharat / crime

पुलिस ने दर्ज की अब तक 22 FIR, लाल किले के पास कड़ी सुरक्षा, दिल्ली में इंटरनेट सेवा बहाल

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले सहित विभिन्न जगहों पर मचाये गए उत्पात को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक लगभग 22 FIR दर्ज हो गई हैं. वहीं किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली और मचाये गए उत्पात को लेकर दिल्ली पुलिस आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

22 fir registered by delhi police in farmers tractor rally matter
लाल किले के पास कड़ी सुरक्षा
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को लाल किले सहित विभिन्न जगहों पर मचाये गए उत्पात को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राजधानी में सुरक्षा के आज भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. आईटीओ के आसपास ट्रैफिक में डायवर्सन होने के साथ लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में इंटरनेट सेवा लगभग बंद है. वहीं किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली और मचाये गए उत्पात को लेकर दिल्ली पुलिस आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

22 fir registered by delhi police in farmers tractor rally matter
22 एफआईआर दर्ज

अब तक 22 एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के जरिए रैली निकाली गई. जिसमें पुलिस के साथ तय हुई सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया. रैली में शामिल लोगों ने बेरिकेड तोड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

इन घटनाओं में कुल 230 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें बाहरी जिले में 75, उत्तरी जिले में 41, पूर्व में 34, पश्चिम में 27, द्वारका में 32, बाहरी-उत्तर जिले में 12, शाहदरा में 5 और दक्षिण जिले में 4 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. इनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अधिकांश पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इसके अलावा उत्तरी जिला, उत्तर पश्चिम जिला और शाहदरा जिला में भी एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें दंगे, लूट, पुलिस की पिस्तौल छीनने, पुलिस पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसी धाराएं लगाई गई हैं.



सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज इंटरनेट सेवा बंद

मंगलवार को हुई घटना के बाद दिल्ली में पुलिस की तरफ से आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद जैसी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जामा मस्जिद एवं लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. लोकल पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.

ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी से एनएच 9 और एनएच-24 को बंद कर दिया है. दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए लोग कड़कड़ी मोड़, शाहादरा व डीएनडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीओ के आसपास में ट्रैफिक का डायवर्सन किया गया है.

ये भी पढ़ें:-लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान

शीशगंज गुरुद्वारा में ठहरे 100 आंदोलनकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात को लगभग 100 किसान लाल किले में ही रह गए थे. इनके पास वापस लौटने का कोई साधन नहीं था. ऐसे में पुलिस ने लाल किला खाली कराने के बाद उन्हें गुरुद्वारा शीशगंज में रात को ठहराया, ताकि वह बुधवार सुबह अपने गंतव्य स्थान तक जा सके.

नई दिल्ली: मंगलवार को लाल किले सहित विभिन्न जगहों पर मचाये गए उत्पात को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राजधानी में सुरक्षा के आज भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. आईटीओ के आसपास ट्रैफिक में डायवर्सन होने के साथ लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में इंटरनेट सेवा लगभग बंद है. वहीं किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली और मचाये गए उत्पात को लेकर दिल्ली पुलिस आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

22 fir registered by delhi police in farmers tractor rally matter
22 एफआईआर दर्ज

अब तक 22 एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के जरिए रैली निकाली गई. जिसमें पुलिस के साथ तय हुई सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया. रैली में शामिल लोगों ने बेरिकेड तोड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, पुलिसकर्मियों पर हमला किया.

इन घटनाओं में कुल 230 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें बाहरी जिले में 75, उत्तरी जिले में 41, पूर्व में 34, पश्चिम में 27, द्वारका में 32, बाहरी-उत्तर जिले में 12, शाहदरा में 5 और दक्षिण जिले में 4 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. इनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अधिकांश पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इसके अलावा उत्तरी जिला, उत्तर पश्चिम जिला और शाहदरा जिला में भी एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें दंगे, लूट, पुलिस की पिस्तौल छीनने, पुलिस पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसी धाराएं लगाई गई हैं.



सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज इंटरनेट सेवा बंद

मंगलवार को हुई घटना के बाद दिल्ली में पुलिस की तरफ से आईटीओ, लाल किला, जामा मस्जिद जैसी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जामा मस्जिद एवं लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद रखा गया है. लोकल पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.

ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी से एनएच 9 और एनएच-24 को बंद कर दिया है. दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए लोग कड़कड़ी मोड़, शाहादरा व डीएनडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीओ के आसपास में ट्रैफिक का डायवर्सन किया गया है.

ये भी पढ़ें:-लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान

शीशगंज गुरुद्वारा में ठहरे 100 आंदोलनकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात को लगभग 100 किसान लाल किले में ही रह गए थे. इनके पास वापस लौटने का कोई साधन नहीं था. ऐसे में पुलिस ने लाल किला खाली कराने के बाद उन्हें गुरुद्वारा शीशगंज में रात को ठहराया, ताकि वह बुधवार सुबह अपने गंतव्य स्थान तक जा सके.

Last Updated : Jan 27, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.