नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. एक युवक ने अपने परिवारवालों को बुला लिया, जिसके बाद इन लोगों ने युवक को जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरसअल, ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव के रहने वाले दिनेश ने बताया कि कासना में उसने एक निर्माणधीन कंपनी से सफाई का काम ले रखा है. जहां पर कासना निवासी जितेंद्र ने कंपनी का अन्य काम ले रखा है. जब मैं वहां पर काम कर रहा था तभी जितेंद्र और उसके भाई और पिता ने आकर मेरे साथ जमकर मारपीट की. उसने रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, कासना थाना प्रभारी सन्तोष शुक्ला ने बताया कि जितेंद्र के पास उस कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी डालने सहित कई अन्य काम है. जबकि दिनेश भाटी पर सफाई का काम है. जितेंद्र और दिनेश में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. फिलहाल, इस मामले में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रंगदारी मांगने के आरोप गलत हैं.
इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरसअल, जब जीतेंद्र और उसके भाई दिनेश के साथ मारपीट कर रहे थे तभी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस घटना की वीडियो मोबाइल द्वारा बना ली गई और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में दिनेश को पीट रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वीडियो से पहले दिनेश के द्वारा जितेंद्र के साथ मारपीट की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप