नई दिल्ली/नोएडा: मई माह में घर के सामने खड़े होने की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई, इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बैठ कर समझौता करा दिया गया. लेकिन इस मारपीट में एक युवक ने बदला लेने की ठानी ली और महीने भर के भीतर दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी का नाम अजय है.
मृतक के परिजनोंं ने थाने में केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलश करते हुए एनटीपीसी रोड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, मोबाइल और कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है. आरोपी पर धारा 302/307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामूली विवाद के चलते युवक द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने 11 जून को कर्मवीर नाम के युवक को गोली मारी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-Paharganj Police: 13 लाख का मोबाइल लेकर फरार हुआ वेंडर गिरफ्तार