नई दिल्ली/नोएडा : जारचा कस्बे में 40 साल के एक युवक का शव मिला है. युवक की हत्या के बाद शव को ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान बिशन सिंह निवासी गुलावठी खुर्द के रूप में हुई है. युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और हत्या के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था.
युवक का शव जारचा कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पीछे बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान की. ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.