नई दिल्ली/ नोएडा: सेक्टर 78 में स्थित एक सोसाइटी के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बाइक पर सवार होकर आसानी से फरार हो गए. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लूट के बाद फरार हुए बदमाश
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एलिट होम सोसाइटी के बाहर एक युवक से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने युवक से चैन, घड़ी, सोने का कड़ा और उंगलियों में पहनी अंगूठियां लूट कर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
दिनदहाड़े चलती हुई सड़क पर इस तरह की घटना नोएडा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं. नोएडा के सेक्टर 49 कोतवाली इलाके में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लूटने वाले युवक के बारे में पुलिस ने कोई विस्तृत जानकारी नही दी है