नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू सोसायटी में शनिवार रात कुत्ते को खाना खिलाने पर कुछ लोगों ने एक दंपति पर हमला कर दिया. आरोपियों ने दंपति से जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीपल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष कावेरी राणा ने ट्वीट कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि आरोपियों ने 1 सप्ताह पहले भी दंपति से अभद्रता कर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह से पीट रह हैं. युवक जमीन पर गिरा हुआ है और उस पर जमकर लात-घूसे बरसाए जा रहे हैं. हालांकि मौके पर बहुत से लोग खड़े हुए हैं, लेकिन सभी लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में मारपीट की पूरी घटना कैद कर ली. अब यह मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.
युवक के साथ मारपीट का कारण सिर्फ इतना है कि युवक सोसायटी में स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाता है. यह बात सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों को नागवार गुजरी और इसी बात पर सोसायटी के लोग उसके साथ आए दिन झगड़ा करते थे. बीती रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पशु प्रेमी युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी.
महिला से भी की गई थी अभद्रता
पीड़ित ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अकसर कुत्तों को खाना खिलाने वाले वॉलंटियर से अभद्रता और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. मनु प्रिया से 3 अक्टूबर को भी कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर अभद्रता की गई थी. इसकी शिकायत चौकी पुलिस से की गई है. आरोप है कि चौकी पुलिस में उसे कहा गया कि कुत्ता मर जाएगा तब कार्रवाई की जाएगी.
अब इन्हीं आरोपियों ने मनु प्रिया और उनके पति पर शनिवार रात कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हमला कर दिया गया. बता दें हाल ही में जिलाधिकारी ने कुत्ते को खाना खिलाने आदि को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. शनिवार को इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र से भी उन्होंने मुलाकात की थी और उन्हें सुरक्षा और कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने को लेकर हुई मारपीट के संबंध में वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीजीपी सेंट्रल जोन नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मारपीट के वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जा रही है. दोनों पक्षों द्वारा तहरीर थाने पर दी गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.