ETV Bharat / city

नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह - मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में वेस्ट यूपी की तमाम सीटों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है. शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

young-and-elder-vores-casting-vote-in-noida-new-voters-have-spree
young-and-elder-vores-casting-vote-in-noida-new-voters-have-spree
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में वेस्ट यूपी की तमाम सीटों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर मतदान हो रहा है. नोएडा के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. दोपहर तक मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान बुजुर्गों के साथ ही नौजवान मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नोएडा के एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं के साथ ही नए मतदाताओं से भी बात हुई. पहली बार मताधिकार प्रयोग करने वाले नौजवानों में खासा उत्साह देखने को मिला. तमाम उत्साह के बावजूद मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार सुस्त देखने को मिली. दोपहर 1 बजे तक महज साढ़े 28 प्रतिशत ही मतदान हुआ. नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में काफी उत्साह और जोश दिखा.

नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह



गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक साढ़े 28 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें नोएडा विधानसभा में 15, दादरी विधानसभा में 20 और जेवर विधानसभा में 22.7% मतदान हुआ. इस मतदान को ध्यान में रखें तो कहा जा सकता है कि मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है. शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

young and elder vores casting vote in noida
नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह



विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने आई नोएडा के सेक्टर 22 मतदान केंद्र पर एक नव मतदाता कृतिका ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि काफी अच्छा महसूस कर रही हूं पहली बार वोट देकर. एक मन में जोश है वोट देने का और आज वह पूरा हुआ.

young and elder vores casting vote in noida
नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह

इसे भी पढ़ें : जानिए किन मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं मतदाता...

पहली बार मतदान करने पहुंचीं कृतिका ने कहा कि हमने ऐसे प्रतिनिधि को अपना मत दिया है जो समाज के साथ ही लड़कियों के प्रति भी सुरक्षा और अन्य चीजों पर विशेष ध्यान रखेंगे. ऐसा ही प्रतिनिधि हर किसी को चुनने की जरूरत है.

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में वेस्ट यूपी की तमाम सीटों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर मतदान हो रहा है. नोएडा के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. दोपहर तक मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान बुजुर्गों के साथ ही नौजवान मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नोएडा के एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं के साथ ही नए मतदाताओं से भी बात हुई. पहली बार मताधिकार प्रयोग करने वाले नौजवानों में खासा उत्साह देखने को मिला. तमाम उत्साह के बावजूद मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार सुस्त देखने को मिली. दोपहर 1 बजे तक महज साढ़े 28 प्रतिशत ही मतदान हुआ. नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में काफी उत्साह और जोश दिखा.

नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह



गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक साढ़े 28 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें नोएडा विधानसभा में 15, दादरी विधानसभा में 20 और जेवर विधानसभा में 22.7% मतदान हुआ. इस मतदान को ध्यान में रखें तो कहा जा सकता है कि मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है. शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

young and elder vores casting vote in noida
नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह



विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने आई नोएडा के सेक्टर 22 मतदान केंद्र पर एक नव मतदाता कृतिका ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि काफी अच्छा महसूस कर रही हूं पहली बार वोट देकर. एक मन में जोश है वोट देने का और आज वह पूरा हुआ.

young and elder vores casting vote in noida
नोएडा में युवा व वृद्ध भी पहुंचे मतदान करने, नए वोटरों में दिखा ख़ासा उत्साह

इसे भी पढ़ें : जानिए किन मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं मतदाता...

पहली बार मतदान करने पहुंचीं कृतिका ने कहा कि हमने ऐसे प्रतिनिधि को अपना मत दिया है जो समाज के साथ ही लड़कियों के प्रति भी सुरक्षा और अन्य चीजों पर विशेष ध्यान रखेंगे. ऐसा ही प्रतिनिधि हर किसी को चुनने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.