नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमीनों का आवंटन किया. इस दौरान आवेदक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
आवंटन के लिए गठित कमेटी ने सभी आवेदकों का साक्षात्कार किया, इसके बाद भूखंड आवंटित किए गए. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण के मुख्य कार्यपाल अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि 4 आवेदकों में से 2 को भूखंड दिया गया है. अब उन्हें ऑनलाइन ही आवंटन जारी कर दिया जाएगा.यमुना प्राधिकरण 4000 वर्ग मीटर से बड़े औद्योगिक भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए करता है लेकिन लॉकडाउन के कारण आवेदन का निस्तारण नहीं हो पा रहा था, इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने डिजिटल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि आवंटित की.