नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के ए ब्लॉक स्थित एक कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में 29 मई को 5 महिलाएं कैद हुईं. ये महिलाएं कूड़ा उठाने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं. फिलहाल पांचों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चोरी की वारदात कैमरे में कैद
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में देखा गया कि पांच महिलाएं कंपनी के घुस रही हैं और अंदर जाकर चोरी कर के बोरे में सामान को रख कर ले जा रही है. महिलाओं द्वारा चोरी किए जाने की वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के ए ब्लॉक स्थित एक कंपनी का है. कंपनी में चोरी करते समय या कंपनी में घुसते समय महिलाओं ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते उनकी हर गतिविधि कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Government Schools Admission: 6 से 9 क्लास तक एडमिशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
कूड़ा उठाने के बहाने करती थी चोरी
एसीपी दो नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि ये महिलाए बंद पड़ी कंपनियों के आसपास कूड़ा उठाने के बहाने घूम कर रैकी करती है, जिसके चलते वे अपने चोरी की वारदात को अंजाम देती है. पुलिस ने बताया कि इनके महिलाओं ने अब तक दर्जनों कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आई इन महिलाओं में चांदमारी झुग्गी झोपड़ी निवासी रजिया, पुत्री रूहानी, नस्ताइन, मुस्कान और सविता का नाम शामिल है. इन लोगों द्वारा 29 मई को कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.