ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों में खुलेंगे महिला हेल्प डेस्क, सेक्टर 20 में शुरुआत

महिला हेल्प डेस्क जिले के सभी 22 थानों में खोले जाएंगे. 25 अक्टूबर तक जिले के सभी थानों में पूरी तरीके से महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से काम करने लगेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति चलाया गया है. इसी के तहत आज थाना सेक्टर 20 में महिला एवं बाल सहायता कक्ष की शुरुआत की गई.

प्राधिकरण की सीईओ ने किया डेस्क उद्घाटन  महिला एवं बाल सहायता कक्ष  Women and Child Support Room  सीईओ नोएडा प्राधिकरण  रितु माहेश्वरी  सीईओ नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी  CEO Noida Authority Ritu Maheshwari  Ritu Maheshwari  CEO Noida Authority  मिशन शक्ति  उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति  महिला हेल्प डेस्क  Women help desk
प्राधिकरण की सीईओ ने किया डेस्क उद्घाटन महिला एवं बाल सहायता कक्ष Women and Child Support Room सीईओ नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी सीईओ नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी CEO Noida Authority Ritu Maheshwari Ritu Maheshwari CEO Noida Authority मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति महिला हेल्प डेस्क Women help desk
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नवरात्रि के शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति चलाया गया है. इसके तहत गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी थानों में महिला एवं बाल सहायता कक्ष खोले गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसमें आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी ने सहायता कक्ष का उद्घाटन किया और थाने पर महिला संबंधी सभी अभिलेखों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराध को निस्तारण करने और उनकी समस्या सुनने का भी निर्देश दिया.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आज नोएडा के थाना सेक्टर-20 में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल सहायता कक्ष में 24 घंटे एक महिला अधिकारी और कर्मचारी के तैनात रहने की बात कही.

उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और उत्पीड़न के मामलों को तत्काल पुलिस द्वारा चुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला, एडिशनल डीसीपी, एसीपी अंकिता शर्मा सहित अन्य महिला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि महिला हेल्प डेस्क जिले के सभी 22 थानों में खोले जाएंगे. 25 अक्टूबर तक जिले के सभी थानों में पूरी तरीके से महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से काम करने लगेगा.

क्या बोलीं प्राधिकरण की सीईओ

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का उद्घाटन करने आईं नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि थाने पर महिला संबंधी ज्यादातर दस्तावेज और रजिस्टर देखे गए. इसमें कुछ खामियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही किसी भी महिला की समस्या और उसके साथ हुए अपराध को पुलिस द्वारा गंभीरता से सुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसी महिला के साथ हुए अपराध में महिला द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कमियां सामने आई हैं उन्हें दूर करने के साथ ही सुधार करने की भी जरूरत है.

नई दिल्ली/नोएडा : नवरात्रि के शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति चलाया गया है. इसके तहत गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी थानों में महिला एवं बाल सहायता कक्ष खोले गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसमें आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी ने सहायता कक्ष का उद्घाटन किया और थाने पर महिला संबंधी सभी अभिलेखों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही महिलाओं से जुड़े अपराध को निस्तारण करने और उनकी समस्या सुनने का भी निर्देश दिया.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आज नोएडा के थाना सेक्टर-20 में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल सहायता कक्ष में 24 घंटे एक महिला अधिकारी और कर्मचारी के तैनात रहने की बात कही.

उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और उत्पीड़न के मामलों को तत्काल पुलिस द्वारा चुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला, एडिशनल डीसीपी, एसीपी अंकिता शर्मा सहित अन्य महिला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि महिला हेल्प डेस्क जिले के सभी 22 थानों में खोले जाएंगे. 25 अक्टूबर तक जिले के सभी थानों में पूरी तरीके से महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से काम करने लगेगा.

क्या बोलीं प्राधिकरण की सीईओ

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में महिला एवं बाल सहायता कक्ष का उद्घाटन करने आईं नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि थाने पर महिला संबंधी ज्यादातर दस्तावेज और रजिस्टर देखे गए. इसमें कुछ खामियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही किसी भी महिला की समस्या और उसके साथ हुए अपराध को पुलिस द्वारा गंभीरता से सुने जाने और उसका निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसी महिला के साथ हुए अपराध में महिला द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो कमियां सामने आई हैं उन्हें दूर करने के साथ ही सुधार करने की भी जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.