ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: मिशन शक्ति के तहत दादरी में महिला चौपाल का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवरात्रि के पर्व पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति योजना को लागू किया गया. जिसका असर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट...

Women chaupal organized in Dadri under mission power in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवरात्रि के पर्व पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति योजना को लागू किया गया. जिसका पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

दादरी में महिला चौपाल का आयोजन

इस योजना का असर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में वर्चुअल महिला चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें काफी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस चौपाल में स्लोगन दिया गया कि 'सहना नहीं अब कहना है.

दादरी में हुआ वर्चुअल महिला चैपाल

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में 'सहना नहीं अब कहना है' स्लोगन के साथ ही वर्चुअल महिला चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने किया, इस मौके पर चौपाल में आई महिलाओं और लड़कियों को यह बताया गया कि वह अपने साथ हो रहे अपराध या अत्याचार को सहने की जगह उसे सामने आएं और पुलिस को बताएं, जिससे उनके साथ हो रहे अपराध को दूर किया जा सकें. साथ ही अपराध करने वाले को सजा दिलाई जा सके.


इस मौके पर दादरी क्षेत्र की काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियों ने हिस्सा लिया और पुलिस के द्वारा दी गई जानकारियों को भी अच्छे से समझा और अपने अधिकारों की जानकारी ली. चौपाल में अधिकारियों द्वारा महिलाओं को उनके हक और अधिकार को विशेष रूप से बताने का काम किया गया. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अपराध और घरेलू हिंसा को वह किसी से कहने की जगह उसे सहन करके रह जाती है, जिसमें अपराध करने वाले का उत्साह बढ़ता है और उसे सजा नहीं मिल पाती है.


DCP महिला सुरक्षा का कहना

महिला चौपाल के संबंध में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि कुछ प्रमुख ग्रामों एवं शहरी सार्वजनिक स्थानों पर मेरे और सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा, प्रथम/द्वितीय द्वारा वहां उपस्थित लोगों के साथ वर्चुअल महिला चैपाल के माध्यम से संवाद किया जा रहा है. जहां महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. यह वर्चुअल महिला चैपाल जागरूकता वाहन के माध्यम से भी किया जा रहा है. यह अभियान खासकर 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवरात्रि के पर्व पर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति योजना को लागू किया गया. जिसका पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

दादरी में महिला चौपाल का आयोजन

इस योजना का असर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में वर्चुअल महिला चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें काफी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस चौपाल में स्लोगन दिया गया कि 'सहना नहीं अब कहना है.

दादरी में हुआ वर्चुअल महिला चैपाल

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में 'सहना नहीं अब कहना है' स्लोगन के साथ ही वर्चुअल महिला चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने किया, इस मौके पर चौपाल में आई महिलाओं और लड़कियों को यह बताया गया कि वह अपने साथ हो रहे अपराध या अत्याचार को सहने की जगह उसे सामने आएं और पुलिस को बताएं, जिससे उनके साथ हो रहे अपराध को दूर किया जा सकें. साथ ही अपराध करने वाले को सजा दिलाई जा सके.


इस मौके पर दादरी क्षेत्र की काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियों ने हिस्सा लिया और पुलिस के द्वारा दी गई जानकारियों को भी अच्छे से समझा और अपने अधिकारों की जानकारी ली. चौपाल में अधिकारियों द्वारा महिलाओं को उनके हक और अधिकार को विशेष रूप से बताने का काम किया गया. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले अपराध और घरेलू हिंसा को वह किसी से कहने की जगह उसे सहन करके रह जाती है, जिसमें अपराध करने वाले का उत्साह बढ़ता है और उसे सजा नहीं मिल पाती है.


DCP महिला सुरक्षा का कहना

महिला चौपाल के संबंध में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि कुछ प्रमुख ग्रामों एवं शहरी सार्वजनिक स्थानों पर मेरे और सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा, प्रथम/द्वितीय द्वारा वहां उपस्थित लोगों के साथ वर्चुअल महिला चैपाल के माध्यम से संवाद किया जा रहा है. जहां महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. यह वर्चुअल महिला चैपाल जागरूकता वाहन के माध्यम से भी किया जा रहा है. यह अभियान खासकर 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.