नई दिल्ली/नोएडा: बुधवार सुबह नोएडा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. एक तरफ शहर में लॉकडाउन और धारा 144 के कारण जहां पूरी सड़कें खाली हैं. वहीं तेज हवाओं के कारण सड़कों पर धुंध देखने को मिली. जो लोग इक्का-दुक्का घर से बाहर निकले थे, वह अपने-अपने घरों में चले गए. बताया जा रहा है कि बदले मौसम से कोरोना वायरस को बढ़ावा मिल सकता है.
बारिश से नुकसान
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस नमी के कारण उसके फैलाने का ज्यादा खतरा रहता है. तेज हवाएं और बदले मौसम के साथ ही बारिश से लोगों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
![Weather Changes in Noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-mousam-vis-dl10007_24032020174541_2403f_02287_888.jpg)