नई दिल्ली/नोएडा: ईंट के भट्टों से निकलने वाले धुंए से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस काले धुएं की वजह से दनकौर क्षेत्र में लोगों की सेहत खराब होती जा रही है.
इलाके के लोगों का आरोप है कि यहां चिमनियों की ऊंचाई भी काफी कम है. जो मानक के मुताबिक गलत है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र के गांवों में ईंट भट्ठों के धुएं से लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं.
लोग कर सकते हैं बड़ा आंदोलन
इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने इस मामले में जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की बात कही है. इधर सामाजिक संगठन मिलकर ईंट के भट्टे के मालिकों के खिलाफ बड़ी कारवाई करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से कई बार शिकायत चुका चुके हैं. लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से ईंट भट्टे के मालिकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही. अब समाजिक संगठन इनके खिलाफ प्रदर्शन करने का मन बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि चिमनी से निकलने वाले धुंए से ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी होती है और कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है.