ETV Bharat / city

रास्तो में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किया हंगामा, दी धरने की चेतावनी - प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना

नोएडा के बरसात गांव में बारिश के बाद जलभराव के कारण की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उनके साथ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दनकौर क्षेत्र के बरसात गांव में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके साथ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को बेमौसम हुई बारिश में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश की वजह से गांव के रास्तों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को वहां से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

करप्शन फ्री इंडिया सामाजिक संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने बताया कि कई वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो रहा है. प्राधिकरण द्वारा टेंडर भी छोड़ दिया गया है. प्राधिकरण के ठेकेदार कार्य करवा रहें हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन रास्तों को बनाने की जरूरत है उनको नहीं बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार है. साथ ही बच्चे और बुजुर्ग पानी की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं.

ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किया हंगामा

ये भी पढ़ें : ETV भारत की खबर का झुलझूली गांव में बड़ा असर, बड़े मोटर पंप से खेतों से निकाला जा रहा पानी

ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से वह नारकीय जीवन जी रहे हैं. वहीं संगठन के लोगों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो मौसम साफ होने के बाद ग्रामीण धरने पर भी प्राधिकरण के कार्यालय के सामने बैठेंगे. ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान रामकिशन, वीरसिंह प्रधान, नीरज भाटी अरविंद टाईगर के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: दनकौर क्षेत्र के बरसात गांव में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके साथ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को बेमौसम हुई बारिश में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश की वजह से गांव के रास्तों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को वहां से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

करप्शन फ्री इंडिया सामाजिक संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने बताया कि कई वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो रहा है. प्राधिकरण द्वारा टेंडर भी छोड़ दिया गया है. प्राधिकरण के ठेकेदार कार्य करवा रहें हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन रास्तों को बनाने की जरूरत है उनको नहीं बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार है. साथ ही बच्चे और बुजुर्ग पानी की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं.

ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किया हंगामा

ये भी पढ़ें : ETV भारत की खबर का झुलझूली गांव में बड़ा असर, बड़े मोटर पंप से खेतों से निकाला जा रहा पानी

ग्रामीणों ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से वह नारकीय जीवन जी रहे हैं. वहीं संगठन के लोगों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो मौसम साफ होने के बाद ग्रामीण धरने पर भी प्राधिकरण के कार्यालय के सामने बैठेंगे. ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान रामकिशन, वीरसिंह प्रधान, नीरज भाटी अरविंद टाईगर के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.