ETV Bharat / city

गुस्साए ग्रामीणों का पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- कार्रवाई ना होने पर करेंगे CM का घेराव - योगी आदित्यनाथ

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जिस व्यक्ति को पकड़कर लाई है वो ग्राम प्रधान है और उसने नशे का कारोबार करने वालों का विरोध किया था, जिसके चलते पुलिस ग्राम प्रधान को पकड़कर थाने ले गई.

थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एसएसपी ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी ऑफिस में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने एक संभ्रांत व्यक्ति के साथ बदतमीजी और मारपीट की है.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जिस व्यक्ति को पकड़कर लाई है वो ग्राम प्रधान है और उसने नशे का कारोबार करने वालों का विरोध किया था, जिसके चलते पुलिस ग्राम प्रधान को पकड़कर थाने ले गई.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने घेराव करते हुए एसपी रूरल को आरोपियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेट दिया है, जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तुगलपुर के प्रधान महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जैसे ही तुगलपुर से अपनी गाड़ी से निकले, तभी रास्ते में ही कुछ नशे के कारोबार करने वाले उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया और गाली गलौज करने लगे.
जब महेंद्र प्रधान ने इसका विरोध किया तो तभी मौके पर Dial 100 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन Dial 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे ग्राम प्रधान और उसके परिवार को पकड़कर थाने ले आई और गाली-गलौज और मारपीट की.

'कार्रवाई ना होने पर सीएम का करेंगे घेराव'
जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की. ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे एसएसपी ऑफिस के घेराव की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण विनीत जसवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश के सीएम के प्रोग्राम के दौरान हम लोग सीएम का घेराव करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एसएसपी ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी ऑफिस में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने एक संभ्रांत व्यक्ति के साथ बदतमीजी और मारपीट की है.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जिस व्यक्ति को पकड़कर लाई है वो ग्राम प्रधान है और उसने नशे का कारोबार करने वालों का विरोध किया था, जिसके चलते पुलिस ग्राम प्रधान को पकड़कर थाने ले गई.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने घेराव करते हुए एसपी रूरल को आरोपियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेट दिया है, जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तुगलपुर के प्रधान महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जैसे ही तुगलपुर से अपनी गाड़ी से निकले, तभी रास्ते में ही कुछ नशे के कारोबार करने वाले उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया और गाली गलौज करने लगे.
जब महेंद्र प्रधान ने इसका विरोध किया तो तभी मौके पर Dial 100 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन Dial 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे ग्राम प्रधान और उसके परिवार को पकड़कर थाने ले आई और गाली-गलौज और मारपीट की.

'कार्रवाई ना होने पर सीएम का करेंगे घेराव'
जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की. ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे एसएसपी ऑफिस के घेराव की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण विनीत जसवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश के सीएम के प्रोग्राम के दौरान हम लोग सीएम का घेराव करेंगे.

ग्रेटर नोएडा  :- ग्रेटर नोएडा एसएसपी ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस में ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने एक संभ्रांत व्यक्ति के साथ बदतमीजी में मारपीट करते हुए थाने पर पकड़ कर ले गए ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के द्वारा किस व्यक्ति को पकड़ कर ले जाया गया वह ग्राम प्रधान है और उसने नशे के कारोबार को करने वालों का विरोध किया था जिसके चलते पुलिसकर्मी ग्राम प्रधान को पकड़कर पुलिस थाने ले गई थी ग्रामीणों ने घेराव करते हुए एसपी रूरल को आरोपियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्यवाही करने का अल्टीमेट दिया है जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही है। 
गौतम बुध नगर के एसएसपी के ऑफिस पर घेराव करते हुए यह सैकड़ों ग्रामीण ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के रहने वाले हैं ग्रामीणों का कहना है कि तुगलपुर के प्रधान महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जैसे ही तुगलपुर से अपनी गाड़ी से निकले थे तभी रास्ते में ही कुछ नशे के कारोबार करने वाले उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया और गाली गलौज करने लगे जब महेंद्र प्रधान ने इसका विरोध किया तो तभी मौके पर डायल हंड्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे ग्राम प्रधान व उसके परिवार को पकड़कर थाने ले आई और गाली-गलौज व मारपीट की जिसके विरोध में आज सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और  नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे एसएसपी ऑफिस के घेराव की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण विनीत जसवाल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराया ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 12 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो कल होने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम के प्रोग्राम के दौरान वैसी एम का घेराव करेंगे

बाईट :- पवन खटाना ( किसान नेता )
बाईट :- मनोज ( ग्रामीण )

 पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहकर धरना प्रदर्शन तो खत्म करा दिया लेकिन सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पुलिस के आला अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं कि वह जनता से मधुर व्यवहार बनाए लेकिन उसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी लगातार आम जनता से झगड़ते हुए नजर आते हैं जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली हर बार सवालों के घेरे में आ जाती है और देखना ही होगा कि पुलिस के आला अधिकारी ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं ताकि आगे से पुलिस और आम जनता के बीच मधुर संबंध बन सके।
 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.