ETV Bharat / city

Namaste gang: नोएडा में नमस्ते बोलकर लूट लेता था शातिर, पुलिस ने मुठभेड़ कर पकड़ा

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 12:05 PM IST

नोएडा में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. शातिर के पैर में गोली लगी है. यह बदमाश मॉर्निंग वॉक (Morning walk) निकले बुजुर्गों को नमस्ते (Namaste gang) कर लूट लेते थे.

शातिर के पैर में गोली लगी
शातिर के पैर में गोली लगी

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने नमस्ते गैंग (Namaste gang) के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से जख्मी बदमाश बब्बू और इकराम को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बब्बू अपने साथियों के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों को लूटता था. बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (Noida ADCP Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि इस गैंग को नमस्ते गैंग के रूप में जाना जाता है. यह मॉर्निंग वॉक (Morning walk) पर निकले बुजुर्गों को नमस्ते करता था और फिर उनसे लूटपाट कर भाग जाता था. कोतवाली 39 पुलिस की टीम सदरपुर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को देखकर उसे रोका गया और पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से नीचे गिर गया. तब उसे दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान बब्बू पुत्र इकराम के रूप में हुई है. इसके खिलाफ दिल्ली में 12 मुकदमे गौतमबुद्ध नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके गैंग में 3 सदस्य हैं, जिनमें से एक इस समय जेल में है. जबकि, दूसरा फरार है.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने नमस्ते गैंग (Namaste gang) के एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से जख्मी बदमाश बब्बू और इकराम को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बब्बू अपने साथियों के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों को लूटता था. बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी (Noida ADCP Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि इस गैंग को नमस्ते गैंग के रूप में जाना जाता है. यह मॉर्निंग वॉक (Morning walk) पर निकले बुजुर्गों को नमस्ते करता था और फिर उनसे लूटपाट कर भाग जाता था. कोतवाली 39 पुलिस की टीम सदरपुर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को देखकर उसे रोका गया और पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से नीचे गिर गया. तब उसे दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान बब्बू पुत्र इकराम के रूप में हुई है. इसके खिलाफ दिल्ली में 12 मुकदमे गौतमबुद्ध नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके गैंग में 3 सदस्य हैं, जिनमें से एक इस समय जेल में है. जबकि, दूसरा फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.