ETV Bharat / city

नोएडा में तैयार हुआ 'वाराणसी घाट' और 'धमेख स्तूप', सेल्फी स्पॉट में तब्दील - सेल्फी पाइंट में बदला नोएडा का वाराणसी घाट

नोएडा के शिल्प हाट में सारनाथ का धमेख स्तूप और वाराणसी के घाट आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले वेस्ट मैटेरियल को नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टोर रूम से उपलब्ध कराया है.

नोएडा में वाराणसी घाट
नोएडा में वाराणसी घाट
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 33 शिल्प हाट में वाराणसी के घाट, धमेख स्तूप और ताजमहल की आकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. खास बात यह है कि तीनों की कलाकृति वेस्ट मैटेरियल/ स्क्रैप से बनाई गई हैं. खास तौर पर यूपी दिवस कार्यक्रम में तीनों कलाकृति सेल्फी प्वाइंट में तब्दील हो गईं. बाइक, चैन, पाइप, नट-बोल्ट, लेजर कट, मेटल स्क्रैप, एंगल, कार व्हीकल, रिम, पैडल रिक्शा, आयरन शीट, हॉकर स्टॉल और रिक्शे की पत्तियों का इस्तेमाल कर कलाकृतियों को बनाया गया है.

Dhamek Stupa
सारनाथ का 'धमेख स्तूप'

1.75 टन स्क्रैप का इस्तेमाल कर बनाया स्तूप

यूपी के सारनाथ जिले में धमेख स्तूप को वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है. मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टोर रूम से उपलब्ध कराया है. स्तूप को बनाने में बाइक, चैन, पाइप, नट और बोल्ट, लेजर कट, मेटल स्क्रैप, पैडल रिक्शा का इस्तेमाल किया गया है. प्रतिमा में लोहे की कास्टिंग का इस्तेमाल किया गया है. इस क्राफ्टिंग में लगभग 1.75 टन इसका मैटेरियल का उपयोग किया गया है.

नोएडा के शिल्प हॉट में वाराणसी घाट और धमेख स्तूप.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी किया पोस्टर, बता रहे- भारती को जेल


'नोएडा में बनारस के घाट'
वाराणसी में गंगा के तट पर करीब 88 घाट बने हैं. इन घाटों पर पूजा-अर्चना और स्नान का प्रयोग जनमानस द्वारा किया जाता है. यूपी दिवस के मौके पर नोएडा के शिल्प हॉट में वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल कर वाराणसी के घाट की कलाकृति तैयार की गई है. मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले वेस्ट मैटेरियल को नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टोर रूम से उपलब्ध कराया है. 1.65 टन स्क्रैप मैटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 33 शिल्प हाट में वाराणसी के घाट, धमेख स्तूप और ताजमहल की आकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. खास बात यह है कि तीनों की कलाकृति वेस्ट मैटेरियल/ स्क्रैप से बनाई गई हैं. खास तौर पर यूपी दिवस कार्यक्रम में तीनों कलाकृति सेल्फी प्वाइंट में तब्दील हो गईं. बाइक, चैन, पाइप, नट-बोल्ट, लेजर कट, मेटल स्क्रैप, एंगल, कार व्हीकल, रिम, पैडल रिक्शा, आयरन शीट, हॉकर स्टॉल और रिक्शे की पत्तियों का इस्तेमाल कर कलाकृतियों को बनाया गया है.

Dhamek Stupa
सारनाथ का 'धमेख स्तूप'

1.75 टन स्क्रैप का इस्तेमाल कर बनाया स्तूप

यूपी के सारनाथ जिले में धमेख स्तूप को वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है. मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टोर रूम से उपलब्ध कराया है. स्तूप को बनाने में बाइक, चैन, पाइप, नट और बोल्ट, लेजर कट, मेटल स्क्रैप, पैडल रिक्शा का इस्तेमाल किया गया है. प्रतिमा में लोहे की कास्टिंग का इस्तेमाल किया गया है. इस क्राफ्टिंग में लगभग 1.75 टन इसका मैटेरियल का उपयोग किया गया है.

नोएडा के शिल्प हॉट में वाराणसी घाट और धमेख स्तूप.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी किया पोस्टर, बता रहे- भारती को जेल


'नोएडा में बनारस के घाट'
वाराणसी में गंगा के तट पर करीब 88 घाट बने हैं. इन घाटों पर पूजा-अर्चना और स्नान का प्रयोग जनमानस द्वारा किया जाता है. यूपी दिवस के मौके पर नोएडा के शिल्प हॉट में वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल कर वाराणसी के घाट की कलाकृति तैयार की गई है. मूर्ति में इस्तेमाल होने वाले वेस्ट मैटेरियल को नोएडा प्राधिकरण ने अपने स्टोर रूम से उपलब्ध कराया है. 1.65 टन स्क्रैप मैटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.