नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश, देश ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी लुभा रहा है. उत्तर प्रदेश को फेवरेट डेस्टिनेशन में देश में पहला स्थान मिला है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की गई है. यूपी में 53 करोड़ 58 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश का रास्ता नोएडा से होते हुए जाता है. ऐसे में नोएडा का मॉल, म्यूजिकल फाउंटेन पार्क, ओखला बर्ड सेंचुरी, हाईराइज सोसायटी, दिल्ली की तर्ज पर नोएडा हाट और मेट्रो का जाल कनेक्टिविटी के लिहाज़ से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.
म्यूजिकल फाउंटेन पार्क: बता दें कि नोएडा का म्यूजिकल फाउंटेन पार्क लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. साउंड एंड लाइट इफेक्ट की मदद से औषधियों के जनक कहे जाने वाले ऋषि चरक औषधियों की खासियत के बारे में बताते हैं, रोजाना 2 शो किए जा रहे हैं. ऐसे में नोएडा का लाइट एंड साउंड शो चर्चा का विषय बना हुआ है.
मॉल नगरी: नोएडा का सेक्टर 18 मिनी कनॉट प्लेस के रूप में जाना जाता है. यहां पर इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम हैं. आसपास के जिलों से लोग शॉपिंग करने आते हैं. वीकेंड पर लोग मौज-मस्ती करने आते हैं. यहां पर चार बड़े मॉल GIP, DLF, वेव और गार्डन गैलरिया हैं.
हाईराइज़ सोसायटी: दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख हिस्सा नोएडा में हाईराइज सोसायटियों का जाल है. सैकड़ों की संख्या में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और सोसायटी हैं. सैकड़ों की संख्या में बड़े बिल्डर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. नॉर्थ आई के नाम से मशहूर नोएडा की सबसे बड़ी बिल्डिंग तैयार की जा रही है.
ओखला बर्ड सेंचुरी: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ओखला बर्ड सेंचुरी है. 400 एकड़ के क्षेत्रफल में बसा ओखल बर्ड सेंचुरी पर्यटकों को लुभाता है. पिछले 2 सालों में ओखला बर्ड सेंचुरी का कायाकल्प किया गया है. सर्दियों के मौसम में साइबेरिया और ठंडे इलाकों से हज़ारों प्रजाति के पक्षी यहां आते हैं. ऐसे में पर्यटन स्थल में ओखला बर्ड सेंचुरी ने अलग स्थान बनाया है. हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेश के सैलानी यहां पहुंचते हैं.
नोएडा हाट: इसके अलावा दिल्ली की तर्ज पर नोएडा के सेक्टर 33 में नोएडा हाट बनाया गया है. जहां खास तौर पर देश के शिल्पकारों को एक प्लेटफार्म मिला है, वहां शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाकार यहां परफॉर्मेंस देते हैं. हाल ही में विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर के शिल्पकार अपनी अनोखी प्रतिभा की प्रदर्शनी लगाई है. लॉकडाउन के बाद यह यूपी का पहला बड़ा आयोजन है. जिसमें शिल्पकारों को अपनी कला की प्रदर्शनी करने का अवसर मिला है.
जेवर एयरपोर्ट और इंफोटेनमेंट सिटी से मिलेगी पहचान
आने वाले वक्त में नोएडा, देश ही नहीं विदेशी पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने को तैयार है. जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी नोएडा को अलग पहचान देंगे. जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा 8 लेन का एयरपोर्ट होगा. जिसकी क्षमता रोजाना 73 मिलियन यात्रियों की होगी. वहीं इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी बसाई जा रही है, जो 1 हज़ार एकड़ में बनकर तैयार होगी. इंफोटेनमेंट सनसिटी उत्तर प्रदेश की पहली फ़िल्म सिटी होगी.